Monday, February 27, 2012

टीम अन्ना के सदस्य पर हत्या समेत १६७ मुक़दमे !

सुबह से टीम अन्ना के कई साथियों का फोन आया .साफ़ कर दूँ टीम अन्ना की कोर कमेटी के सदस्यों में अपने आंदोलन के कई पुराने समाजवादी साथी है जो जयप्रकाश आंदोलन में साथ रहे .टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह बोले -हम गोवा में है और अरविन्द केजरीवाल आने वाले है उनसे उन मुद्दों पर बात होनी है जो आपने आज जो लिखा है उसमे सवाल तो सही है पर संसद की भूमिका पर बहस होनी चाहिए जिसने कई जन विरोधी और विवादास्पद बिल पास किए .मेरा जवाब था -इसी संसद ने इंदिरा गाँधी को सत्ता से बेदखल किया और इण्डिया शाइनिंग वाले अटल विहारी वाजपेयी को .पर इस पर बाद में बात होगी .एक रोचक जानकारी आप सभी के लिए जो संसद और विधान सभा की शुचिता के लिए चिंतित है .जो लोग भी आन्दोलन और राजनैतिक जीवन में होते है उनके खिलाफ बहुत से आपराधिक मामले होते है .केजरीवाल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आन्दोलन करने वाले मध्य प्रदेश विधान सभा के पूर्व विधायक सुनीलम पर किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा जिसमे दो दर्जन किसान और एक पुलिस वाला मारा गया था बहुत से मुकदमे हुए जिसमे हत्या का भी आरोप लगा .उनपर आंदोलनों के चलते १६७ मुक़दमे है और टीम अन्ना के सदस्य भी है .अपने मित्र है और पिछले दिनों उनके आंदोलन की कवरेज के लिए महाराष्ट्र भी गया .मेधा पाटकर भी साथ थी और मंच से इन दोनों लोगो ने मेरे लेखन की तारीफ़ की थी चितरंजन सिंह भी साथ थे .आज जो लिखा वह टीम अन्ना के कुछ मित्रों को ठीक नहीं लगा .पर तर्कों से वे सहमत थे खुद संजय सिंह ने कहा ,मेरे ऊपर १७ मुक़दमे है गुंडा एक्ट भी लगा है इसलिए मुक़दमे से अपराधी नहीं माना जा सकता .संजय सिंह से अपन ने भी कहा आज नहीं दो दिन रुके फिर लिखा जाएगा और आपका पक्ष भी रहेगा .
अम्बरीश कुमार

No comments:

Post a Comment