Saturday, February 18, 2012

खलनायक बन गए है कल्याण ,अमर और पासवान


अम्बरीश कुमार
लखनऊ, फरवरी। उत्तर प्रदेश के राजनैतिक अखाड़े में इस समय कुछ नेता ऐसे है जो दूसरे दलों की निगाह में खलनायक बने हुए है और उनका खतरा भी खुलकर दिख रहा है । इन नेताओं में तीन नेता ज्यादा महत्वपूर्ण है जो राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करते रहे है । ये नेता है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान और संसद अमर सिंह । कल्याण सिंह ने आज उमा भारती के क्षेत्र में जाकर चुनौती दी तो पासवान प्रतापगढ़ से लेकर कई इलाकों में मायावती के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है । अमर सिंह कही असर डाले न डाले रामपुर में आजम खान को बांध कर रख दिया है और इस बार का चुनाव उनके लिए पहले के चुनाव जैसा नहीं रह गया है । आज अमर सिंह फिर चर्चा में आए जब महोबा के एक गाँव में हेलीकाप्टर से उतरते समय उन्हें चोट लग गई । दूसरी तरफ कल्याण सिंह ने आज चरखारी विधान सभा क्षेत्र में लोध बिरादरी को एकजुट करने के लिए पनवाड़ी में जनसभा की । इससे पहले कल्याण सिंह ने जनसत्ता से कहा -हम पूरी ताकत से लड़ रहे है और बहुत सी सीटों पर आगे है । चरखारी में लोग हमारे साथ है भाजपा के साथ नहीं । फतेहपुर से लेकर एटा तक राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी अपना दबदबा दिखा रही है । हमने किसी का कही पर भी समर्थन नहीं किया है और अपनी ताकत पर चुनाव लड़ रहे है । कल्याण सिंह के चलते भाजपा आशंकित है और भाजपा की निगाह में वे खलनायक ही है ।चरखारी में लोध वोटों का बंटवारा उमा भारती के लिए संकट पैदा कर सकता है । पर फिलहाल उमा भारती औरों पर भरी नजर आ रही है । उमा भारती कल्याण सिंह को पिता समान मानती है और कह चुकी है कि पुत्र उनका राजनैतिक उतराधिकारी बने या न बने यह पुत्री उनकी राजनैतिक विरासत को जरुर संभालेगी । इन हालात में चरखारी चुनाव पर लोगों की नजर लगी हुई है ।
अमर सिंह जो कभी सपा के नायक होते थे वे आज अपनी पुरानी पार्टी के लिए खलनायक बन गए है । चर्चा ,पर्चा और खर्चा के मूल मंत्र से राजनीती का ककहरा सीखने वाले अमर सिंह खुद इस मूल मंत्र के शिकार हो चुके है । आज परचा भी साथ नहीं दे रहा जिसके चलते अखबारों में विज्ञापन के जरिए अपन बात कहनी पद रही है ।अमर सिंह का कहना है -मेरे जख्म मेरे जेवर है ,मेरी जिल्लतों ने मुझे तराशा है मेरे विरोधी मेरे सहयोगी है ।पर उनके विरोधी भी उनके दांव पेंच से आशंकित रहते है । मुलायाम सिंह ने इस संवादाता से कहा था -अमर सिंह रामपुर में आजम खान को हराने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रहे । यह भी चर्चा है कि पैसा बंटवाया जा रहा है । मुलायम के इस बयान से साफ़ है कि इस दौर में भी अमर सिंह को ख़ारिज नहीं किया जा सकता । दूसरी तरफ मायावती की निगाह में एक खलनायक राम विलास पासवान है जो लगातार सभाए कर रहे है । प्रतापगढ़ के रामलीला मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा -मायावती ने बाबा साहेब अम्बेडकर व अन्य महापुरूषों के बगल में अपनी मूर्ति लगवाकर सरकारी खजाने का दुरूपयोग करने के साथ साथ महापुरूषों का भी अपमान किया है। पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश मे सत्ता में आई तो हर गरीब भूमिहीन दलितों को सरकार की ओर से जमीन दी जाएगी । पासवान पूर्वांचल के मतदान के बाद भी लगातार दौरा कर रहे है । चुनाव बाद उनके वोटों का आकलन भी दिलचस्प होगा ।बहरहाल तीनो नेता जो राजनीति में किसी के लिए खलनायक बन गए है वे अपने दौर के अपनी राजनीति के नायक भी रहे है । चाहे मंदिर आंदोलन हो मंडल हो या बिहार की राजनीति में दलित उभार का प्रयास हो ।

No comments:

Post a Comment