Friday, February 3, 2012

बस अड्डा में बदल गया है हवाई अड्डा !



लखनऊ ,फरवरी । विधान सभा चुनाव के चलते लखनऊ का अमौसी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा किसी बस अड्डे में तब्दील होता नजर आ रहा है । हवाई अड्डे का ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि कुछ दिन पहले जहाँ एक दुर्घटना होते होते बची तो आए दिन विवाद हो रहा है । इस भीड़ के चलते अब चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और आज आयोग के अफसरों ने हवाई अड्डे से हर दल और नेताओं के हेलीकाप्टर का ब्यौरा जुटाया । इससे पहले चुनाव आयोग के अफसर एअरपोर्ट के निदेशक अतुल दीक्षित के साथ भी बैठक की । इस हवाई अड्डे से मुलायम सिंह यादव ,मायावती ,राहुल गाँधी ,राजबब्बर ,उमा भारती ,राजनाथ सिंह कलराज मिश्र जैसे कई नेता लगातार उड़ान भर रहे है । एक हेलीकाप्टर का खर्च ७५००० रुपए घंटा पड़ रहा है जो सुबह दस बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक इन नेताओं की सेवा में रहता है । फिलहाल करीब दो दर्जन हेलीकाप्टर रोज उडान भर रहे है । जिन कंपनियों के हेलीकाप्टर लिए गए है उनमे किंग एअर ,सुपर किंग ,बेल,एंसट्राम,आवंटी और सेसना आदि प्रमख है जबकि वीटी सृंखला के सैट सीट वाले छोटे विमान भी चल रहे है । पर नई व्यवस्था से नेता से लेकर पायलट तक नाराज है ।
बोर्डिंग पास में हुई देरी के चलते कल उमा भारती नाराज होकर हवाई अड्डे से बाहर चली गई तो आज फिर चरखारी की उड़ान में उन्हें देरी हो गई तो एक और राष्ट्रीय नेता बोर्डिंग पास को लेकर अफसरों से नाराज हो गए । ज्यादातर पाइलेट भी नाराज है और उनका कहना है कि अमौसी हवाई अड्डे में वीआईपी और नेताओं की हेलीकाप्टर और छोटे विमानों की उड़ानों का संचालन जब से निजी क्षेत्र की इंडो थाई एयरपोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है तबसे यह समस्या ज्यादा बढ़ी है ।
बेल ४०७ हेलीकाप्टर के पायलट प्रदीप कुमार ने जनसत्ता से कहा- अब तो एयरपोर्ट पर लूट मची हुई है । हम आप जिस वाहन से हेलीकाप्टर तक आए है और बोर्डिंग पास जैसी व्यवस्था के लिए ये लोग एक दिन में एक हेलीकाप्टर के लिए पंद्रह हजार रुपए ले रहे है जबकि मुश्किल से तीन चार रुपए का कुल खर्च इन आपरेशंस पर आता है । यह सब तब शुरू हुआ जब एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह सब काम निजी क्षेत्र की कंपनी इंडो थाई को सौंप दिया है । इनके पास चार आदमी है और काम बहुत ज्यादा । इसीलिए रोज सुबह कोई न कोई विवाद हो रहा है । ऎसी ही शिकायत अपने नेताओं को एयरपोर्ट पहुँचाने वाले कार्यकर्ताओं की भी थी । भाजपा कार्यकर्त्ता
दिलीप ने कहा-कल भी बोर्डिंग पास को लेकर झगडा हुआ और आज भी यह कई नेताओं के साथ हो चुका है ।
इस समय अमौसी हवाई अड्डे के हैंगर हेलीकाप्टर और छोटे विमानों से भर चुके है बाहर भी जगह नहीं मिल रही जिसके चलते नेताओं को विमान से वीआईपी लाउंज तक ले जाने वाहनों को रास्ता मिलने में दिक्कत आ रही है । यह भीड़ आठ फरवरी को अवध क्षेत्र में होने वाले पहले दौर के चुनाव को लेकर है । जिसके लिए ज्यादातर नेता यही से हेलीकाप्टर से अपना चुनाव प्रचार का अभियान शुरू करते है । यहाँ से सीतापुर ,बाराबंकी ,गोंडा, फ़ैजाबाद ,बहराइच जैसी जगहों में बीस से तीस मिनट में आसानी से पहुँच जाते है । जबकि गोरखपुर ,देवरिया ,कुशीनगर ,बलिया ,महाराजगंज जैसी जगहों के लिए ज्यादातर बड़े नेता मसलन सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी ,मुलायम सिंह ,अखिलेश यादव ,नितिन गडकरी आदि लखनऊ से वीटी श्रृंखला या एनी किसी कंपनी के छोटे विमान से पहले गोरखपुर हवाई अड्डे तक पहुँचते है फिर वहां से हेलीकाप्टर से आगे की यात्रा की जा रही है । इसी तरह वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे का इस्तेमाल जौनपुर ,गाजीपुर और सोनभद्र जैसी जगहों तक पहुँचने के लिए किया जा रहा है । खास बात यह है कि सिर्फ बड़े दल ही नही लोकदल और पीस पार्टी जैसे छोटे दल भी हेलीकाप्टर का इस्तेमाल कर रहे है । इससे वे न सिर्फ आने जाने में समय बचाते है बल्कि भीड़ भी बटोरते है । इसलिए अब हर पायलट बिना किसी नेता के कहे सभा स्थल के दो चक्कर काट देता है ताकि लोग दौड़ कर वाहन पहुँच जाएँ । jansatta

No comments:

Post a Comment