Sunday, February 12, 2012

मुस्लिम आरक्षण पर खामोश हुए सलमान



लखनऊ , 12 फरवरी । मुस्लिम आरक्षण को लेकर चुनाव आयोग से टकराव के बाद केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद अब इस मुद्दे पर खामोश हो गए है । आज अमेठी की सभा में मुस्लिम का मुद्दा गायब था । आज वे पूरी तरह गांधी परिवार के गुणगान में जुटे रहे और अमेठी को कांग्रेस की पाठशाला तक बताया । सूत्रों के पार्टी ने भी सलमान खुर्शीद को संयम बरतने को कहा है और सरकार भी सकते में है । आज कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न देने की शर्त पर कहा -जब प्रधानमंत्री ने इस मामले में दखल दे दिया है तो यह मामला काफी संवेदनशील हो चुका है । ऐसे में सलमान खुर्शीद लगता नहीं इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे । संभवत प्रधानमंत्री ने ही उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है । आज की जनसभाओं में भी सलमान इस मुद्दे पर खामोश रहे ।
जगदीशपुर में केन्द्रीय कानून व विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अमेठी देश को प्रधानमंत्री देता है। इसके अलावा अमेठी कांग्रेस की वह पाठशाला है। जहां से प्रधानमंत्री का जन्म होता है। यहा से हमने भी राजनीति सीखा है। राजनीति सीखने का सबसे पवित्र स्थल भी यही है। सजंय गाधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी इसी पाठशाला से राजनीति में दाखिला लिया। अमेठी आने के बाद स्व राजीव गांधी की याद ताजा हो जाती है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का संकेत हो चुका है। केन्द्रीय कानून व विधि मंत्री रविवार को जगदीशपुर विधानसभा के प्रत्याशी राधेश्याम धोबी के समर्थन में सभा को संबोधित किए । उन्होने कहा कि अमेठी कांग्रेसियों की धड़कन है।

No comments:

Post a Comment