Friday, February 3, 2012

उत्तर प्रदेश में बदलाव का समय आ गया-प्रियंका


अंबरीश कुमार
अमेठी, फरवरी। अब समय आ गया है बदलाव लाने का। उठो जागो और निकल पड़ो तभी बाइस साल के बनवास से छुटकारा मिलेगा। यह बात आज यहाँ प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के परंपरागत गढ़ में जगह जगह हुई नुक्कड़ सभाओ में कही। फुरसतगंज हवाई पट्टी से बाहर आने साथ ही प्रियंका का जो सफ़र शुरू हुआ वह शाम ढलने तक चलता रहा । वलभद्रपुर, पिन्डारा, मुसाफिरखाना , हरदोइया,सैठा, पहाड़गज जैसी कई जगहों पर उनकी जनसभा हुई । मैरुन साड़ी ब्लाउज में आई प्रियंका गांधी का स्वागत जगह जगह न सिर्फ गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ बल्कि उन्हें छू लेने और आशीर्वाद लेने वालों की संख्या भी काफी थी जिसमे ज्यादातर महिलाएं थी । गांधी परिवार के प्रति अमेठी के लोगों की यह आस्था पहली बार नहीं बल्कि बार बार दिखी है। पहली बार जब वे राहुल गांधी का नामांकन करने आई थी तो गुलाल और गुलाब से भीग गई थी । आज फिर लंबे लबे डग भरती प्रियंका मंच की तरफ बढती तो नारे के शोर में कुछ सुनाई नहीं देता । न मायावती का नाम और न मुलायम का कोई जिक्र पर बीते दो दशक की मंडल कमंडल और लूट खसोट की राजनीति पर प्रियंका सब कुछ कह गई । प्रियंका गांधी की प्रचार शैली अब काफी बदल गई है। अब वे आम लोगों से सीधे जुड़ने की कोशिश में कई बार सुरक्षा घेरा तोड़ कर लोगों के बीच पहुंच जा रही हैं । जबकि पहले एसपीजी उन्हें आम लोगों के इतना करीब जाने की इजाजत नहीं देती थी। आज के दौरे में वे कई बार इसी तरह भीड़ के बीच चली गई। प्रियंका गाँधी के नुक्कड़ सभाओं में पहले की तरह ही लोग जुटे,उन्हें सुना और अपनी बात भी कहनी चाही पर इसका ज्यादा मौका नहीं मिल पाया प्रियंका ने जायस से लेकर जामो तक कई सभाओं में कहा की हमारा मिशन भ्रष्टाचार से लड़ना है। यह तभी संभव है जब उत्तर प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस की वापसी के लिए राहुल भैया जुटे है। मतदाताओं का के कांग्रेस के पक्ष में चल पड़ा है। जिससे लगता है। कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मै यहां आप सबसे से मिलने आती हूं न कि लम्बा भाषण देने। मै हर बार यहां आती हॅूं। आप सब हमसे वादा करतें है। लेकिन भूल जाते हैं। जिससे कांग्रेस हार जाती है। अबकी बार यहां विजय का झंडा लहराना है। प्रियंका ने माईक पकड़ते ही कहा कि आप सब अगर एकजुट हो जाएंगे तो उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार जरूर बन जाएगी । प्रियंका ने यह भी साफ़ किया कि वह अभी अमेठी रायबरेली का ही प्रचार करेगी । प्रियंका गाँधी करीब आज ढेढ़ सौ किलोमीटर चलीं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लामबंद करने का भी प्रयास किया । गौरतलब है कि कांग्रेस के इस गढ़ में भी पार्टी के लिए रास्ता बहुत आसान नहीं है । यही वजह है कि प्रियंका गाँधी को इस बार ज्यादा से ज्यादा समय यहां देना पड़ रहा है । प्रियंका गाँधी कांग्रेस समर्थकों को यह भी बताती है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए राहुल गाँधी कितनी मेहनत कर रहे हैं । प्रियंका गाँधी ने जामो की जनसभा में कहा-आप राहुल गांधी को अच्छी तरह से जानते है। पिछले चुनाव में मैंने राहुल से सवाल किया था कि भाई क्यों इतनी मेहनत कर रहे हो क्या पता क्या नतीजा आएगा। क्या मालूम लोग क्या कहेंगे। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे नतीजे से कोई मतलब नहीं है। मुझे मतलब इस बात है कि उत्तर प्रदेश पिछड़ा है और मुझे उसे बदलना है। उन्होंने कहा कि अब पांच साल बाद फिर आपके पास एक ऐसा मौका आया है। जब आप सबको अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए सिर्फ इज्जत की बात नहीं है कि नईम इसमें आपके भी इज्जत की बात है। आपके क्षेत्र की बात है। आपके बच्चों के भविष्य की बात है। प्रियंका गाँधी ने आगे कहा कि आप खुद सोचिए जितना काम यहां होना चाहिए था उतना नहीं हुआ। आज यह समय आया है जब आपको अपने क्षेत्र के बारे में सोचना है। अपने प्रदेश के बारे में सोचना है। आप कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर लेंगे। प्रदेश में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेंगी। उस समय आप खुद देखेंगे कि प्रदेश कितनी अच्छी तरह विकसित होता है। चुनाव का समय ऐसा समय होता है जब आपके सामने लोग तरह तरह के प्रचार करने आते है। मैं भी आ जाती हूं प्रचार की, असलियत पार्टी की, असलियत उम्मीदवार की,असलियत को पहचानने का विवेक किस में है आपमें है। जनता का आवाहन करते हुए प्रियंका ने कहा कि अब आपकी शक्ति के बिना कुछ नहीं हो सकता। आपकी शक्ति के बिना प्रदेश में व क्षेत्र में बदलाव नहीं आ सकता।

No comments:

Post a Comment