Monday, July 23, 2012

अजित सिंह का विकल्प तैयार कर रही है समाजवादी पार्टी

अंबरीश कुमार
लखनऊ , २३ जुलाई । समाजवादी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौधरी अजित सिंह के मुकाबले खांटी समाजवादी राजेंद्र चौधरी को खड़ा कर रही है । राजेंद्र चौधरी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे है और जाट बिरादरी को पार्टी के पक्ष में लामबंद करने का प्रयास कर रहे है ।पिछले तीन दिन से वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों का दौरा कर रहे है । कई जगहों पर जाट बिरादरी ने न सिर्फ उन्हें हाथोहाथ लिया बल्कि उन्हें चौधरी चरण सिंह का असली वैचारिक और राजनैतिक उत्तराधिकारी भी बताया । दरअसल समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बनाने के प्रयास में है जिसके लिए उसे जाटों के बीच अपनी पैठ बनाना जरुरी है । इसीलिए राजेंद्र चौधरी को लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है और उस अंचल के लोगों से मिलने के लिए वे हर हफ्ते समय भी दे रहे है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे कद्दावर नेता चोधरी चरण सिंह के नेतृत्व में राजनीति का ककहरा सीखने वाले राजेंद्र चौधरी पार्टी के प्रवक्ता के साथ विधान परिषद के सदस्य भी है । पर समाजवादी पार्टी के इस बार सत्ता में आने के बाद पार्टी राजेंद्र चौधरी को पार्टी के जाट चेहरे के रूप में तैयार कर रही है । चाहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हो या खुद मुलायम सिंह जब भी मीडिया से मुखातिब होते है तब राजेंद्र चौधरी ही उनके बगल में होते है । इसकी मुख्य वजह पिछले विधान सभा चुनाव से काफी पहले से वे समाजवादी पार्टी की तरफ से मायावती सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले रहे । चुनाव के दौरान जब कोई भी पार्टी के बहुमत से सत्ता में आने की बात कहने में हिचक रहा था तब उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के आधार पर पार्टी को दो सौ बीस सीटने का दावा किया था । दरअसल राजेंद्र चौधरी उन नेताओं में है जिनके चलते समाजवादी पार्टी की समजवादी छवि बरक़रार है ।संघर्ष वाहिनी मंच के अध्यक्ष राजीव हेम केशव ने कहा -राजेंद्र चौधरी को हम जयप्रकाश आन्दोलन के दिनों से जानते है जो अपने संघर्ष की वजह से ही आपातकाल में पूरे समय जेल में रहे । वे आज की राजनीति में एक संत राजनीतिक है जो अपनी सादगी और जुझारू तेवर के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से उभर रहे है । जाट बिरादरी भी आज उनके पीछे इसीलिए खड़ी हो रही है क्योकि वे आचार और व्यवहार में चौधरी चरण सिंह की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते है । समाजवादी पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक जाट नेता की जरुरत थी जिसकी भरपाई वे कर सकते है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभाओं में उन्हें सुनाने के लिए काफी लोग आते है । रविवार को मेरठ में किसान संघर्ष समिति की तरफ से आयोजित विशाल किसान रैली में उन्हें सुनने भारी संख्या में लोग जुटे । इस मौके पर राजेंद्र चौधरी ने कहा -किसानों का भला समाजवादी पार्टी सरकार में ही हो सकता है। इनके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योजना बना रहे हैं और बजट भी पास किया है।उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार चैधरी चरण सिंह और श्री मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चल रही है। पिछली सरकार में किसानों का जो अपमान और नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से नई कृषि नीति बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। ऊसर- बंजर तथा बीहड़ जमीन पर खेती के लिए भूमिसेना बनाई गई है। गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 400 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर किसानों की ओर से राजेन्द्र चौधरी को सात लाख रुपए की थैली भेंट की गई। किसान संघर्ष समिति के संयोजक राजपाल सिंह ने कहा -राजेंद्र चौधरी से इस अंचल के लोगों को काफी उम्मीद है और वे इधर के किसानो का सवाल भी उठा रहे है । jansatta

1 comment:

  1. कोशिश बेकार है, हमारी जनता ने दशरथ के बाद राम और राम के बाद लवकुश को चुना है.... राजतंत्र हमारे लोकतंत्र पर कितना हावी है उसे यह बताने के जरूरत नहीं है मै तो चरण सिंह , अजित सिंह के बाद जयंत सिंह को ही देखती हूँ

    ReplyDelete