Saturday, July 14, 2012

सच्चर की सिफारिशों के लिए पहल करेंगे अखिलेश यादव

अंबरीश कुमार
लखनऊ, 14 जुलाई।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज साफ़ संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश में सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने की दिशा में ठोस पहल हो सकती है । जानकारी के मुताबिक इसके लिए तीन स्तरीय कमेटी बनाई जा सकती है जो इन सिफारिशों का अध्ययन कर राज्य से संबंधित मुद्दों को चिन्हित कर सरकार को सुझाव दे सकती है ।अखिलेश यादव ने आज यहाँ एक कार्यक्रम में कहा -सरकार उत्तर प्रदेश में सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने पर विचार करेगी ।सरकार इन सिफारिशों को तरजीह देती है ।इस बीच आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा -मुख्यमंत्री ने एक नई पहल का संकेत दिया है जो स्वागत योग्य है । हम लोगों ने पहले ही इन सिफारिशों के अमल के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया था । जिसमे वरिष्ठ अफसर ,संबंधित मंत्री और मुस्लिम नुमाइंदे आदि शामिल हो ताकि इस पर जल्द कार्यवाई हो सके । समाजवादी पार्टी का यह चुनाव का वादा है जिसे वे जल्द पूरा करे तो बड़ा सन्देश जाएगा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों को बराबरी का दर्जा देती है। शासन की तरफ से मुस्लिम समुदाय की हाईस्कूल पास लड़कियों को तीस हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही सरकार की तरफ से दिए जाने वाले वाले टैबलेट एवं लैपटाप का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इनमें हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू भाषा में काम करने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा। मुख्यमंत्री आज यहां हिन्दी पाक्षिक पत्रिका स्वच्छ संदेश के विशेषांक विमोचन के बाद बोल रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि चार माह के कार्यकाल में उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इनमें से कुछ फैसलों को वापस भी लेना पड़ा, क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष और मीडिया की भी बात पर विचार करना पड़ता है। अखिलेश की यह सफाई भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।जो राजनैतिक लचीलापन भी दिखाती है ।बहरहाल सच्चर और रंगनाथ मिश्र कमेटी की सिफारिशों पर पहल समाजवादी पार्टी सरकार की यह बड़ी राजनैतिक पहलकदमी मानी जा रही है । भाकपा नेता अशोक मिश्र ने कहा -अगर वोटों की राजनीति से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए वे सच्चर और रंगनाथ कमेटी की सिफारिशों को लागु करने की दिशा में पहल करते है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए । पर मामला किसी कमेटी के चलते और न लटके इसका ध्यान भी रखना होगा । समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा -हमने चुनाव में जो भी वादे किए सब पूरा किया जाएगा और उसमे सच्चर की सिफारिशे भी शामिल है । जन संगठन तहरीके निस्वां की अध्यक्ष ताहिर हसन ने कहा -अपने मनिफेस्टो में किए वादे को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का जो बयान दिया है शायद मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला परिपक्व और सराहनीय कदम है । हालांकी विपक्ष के साथ साथ मीडिया भी इसे अल्पसंख्यको को लुभाने वाला क़दम बता रहा है। हैरत की बात है की इतनी बड़ी कमेटियो की सिफारिशों जिसमे मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर बताई गयी है ना लागू करना अल्पसंख्यक विरोधे नहीं होता,, लेकिन लागू करना तुष्टिकरण और लुभाने वाला क़दम माना जाता है। दरअसल उत्तर प्रदेश कि राजनीति के लिहाज से भी अखिलेश यादव का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।jansatta

No comments:

Post a Comment