Thursday, April 17, 2014

भाजपा की बढ़त को लहर में बदलता मीडिया

भाजपा की बढ़त को लहर में बदलता मीडिया अंबरीश कुमार लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में भाजपा की बढ़त को मीडिया लहर में तब्दील कर रहा है । इसका मनोवैज्ञानिक असर पड़ने लगा है और भगवा ब्रिगेड बम बम है । मीडिया का एक बड़ा हिस्सा भाजपा के पक्ष में उसी तरह गोलबंद हो रहा है जैसे मंदिर आन्दोलन के समय हुआ था ।तथ्य से हटकर भावनाओं में बहकर खबरे लिखी गई और गढ़ी गई । फिर वही हो रहा है ।तब भावना थी और राम लला थे ।अब अथाह पैसा है ,नरेन्द्र भाई मोदी है और समूचा कारपोरेट घराना है । इसका असर दिख रहा है । खबरे गढ़ी जा रही है सर्वे तैयार किए जा रहे है। और तो और नेताओं के इंटरव्यू भी प्रायोजित हो गए है ।इसमें चैनल सबसे आगे है ।वे जो भगवा परिवार को समर्पित है वे भी और वे भी जो वामपंथी मुखौटा लगाए हुए है ।प्रमुख राष्ट्रीय अख़बार कम से कम इतनी बेशर्मी से किसी पार्टी का पक्ष फिलहाल नहीं ले रहे है ।पर अख़बारों में भी एक वर्ग शालीनता के साथ हवा बनाने की कवायद कर रहा है ।यह हवा क्या है और कहा कहा पर बह रही है इसकी पड़ताल भी होनी चाहिए ।यह तय है कि भाजपा बढ़ रही है पर कितनी बढ़ रही है यह सवाल है । पश्चिम में दंगों की वजह से मजहबी गोलबंदी का असर पड़ना तय था और वह हुआ भी ।भाजपा को इसका फायदा पहले दौर में तीन सीट और दुसरे दौर में भी ज्यादा से ज्यादा तीन चार सीट का हो सकता है ।पर इसके भाजपा का अश्वमेध का घोडा रुक जाएगा ।इस दौर में एटा इटावा ,मैनपुरी और कन्नौज है ।इस अंचल का एक हिस्सा मुलायम परिवार का गढ़ है । इसके साथ ही जातियों की गोलबंदी शुरू हो जाती है ।अहीर किसको वोट देगा और दलित किसको देगा यह किसी को समझाना नहीं पड़ता । भाकपा के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्र ने कहा -यह किस तरफ से पचास और तिरपन सीटें भाजपा को मिल रही है ।पश्चिम छोड़ दे तो उन्नाव कानपूर सीतापुर मोहनलालगंज ये हार रहे है ।बाराबंकी से बहराइच तक ये हार रहे है ।फैजाबाद में लल्लू सिंह तीसरे नंबर पर है ।पूर्वांचल में आजमगढ़ से लेकर देवरिया सलेमपुर और गाजीपुर में भाजपा हारती नजर आ रही है । लखनऊ में राजनाथ कड़े मुकाबले में फंसे है तो पचास सीट मीडिया कहा से दिला रहा है ।हो सकता है अशोक मिश्र अपने वैचारिक आग्रह के चलते भाजपा को कम करके आंक रहे हो पर भाजपा के नेताओं का आकलन भी फिलहाल इतना नहीं है । चुनाव से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का आकलन करीब पच्चीस सीट का था जिसमे वे अब पांच सीट और जोड़ रहे है क्योंकि माहौल बन गया है । यह माहौल मीडिया मोदी और कारपोरेट घरानों ने बनाया है । पैसा जमकर बह रहा है ।देश का भावी प्रधानमंत्री जो डिजाइनर कपडे एकबार पहनता है उसकी कीमत का आंकलन फैब इंडिया जाकर किया जाना चाहिए ।कभी भी मोदी एक जैसा कपडा दोबारा नहीं पहनते ।एक जैसी जैकेट दोबारा नहीं पहनते ।वे सौ दिन से प्रचार कर रहे है कितना पैसा कपडे पर खर्च हुआ होगा समझ सकते है ।यह एक बानगी है ।बाकि जहाज हेलीकाप्टर मंच सज्जा सब अलग है ।पचास से ज्यादा नौजवानों का चलता फिरता वार रूम अलग है ।अख़बार और चैनल में ' अबकी बार मोदी सरकार ' का बजट भी अलग है ।आजादी के बाद यह अबतक का सबसे महंगा चुनाव है ।आधुनिक तकनीक का इस चुनाव में जमकर इस्तेमाल हो रहा है ।प्रचार और पैसे में मोदी ने सभी को पछाड़ दिया है । मायावती और मुलायम पीछे है ।मायावती का कहा लोगों तक नहीं पहुँचता है ।हाल ही में मायावती ने एक जनसभा में कहा -ये मोदी अपने को पिछड़ा कहता है पर आजतक इसने अपनी जात नहीं बताई ।कल तक यह कहता था कि मै किसके लिए कुछ भी करूँगा मेरे न तो आगे कोई और न पीछे ।अब इसने अपना नामांकन करते समय बताया कि इसकी औरत भी है । पर मायावती के इस तरह के भाषण मीडिया में उतनी जगह नहीं पाते जितना बच्चो की जनरल नालेज चौपट करने वाली मोदी की टिपण्णी को मीडिया में जगह मिलती है ।नालंदा तक्षशिला से लेकर अंडमान में भगत सिंह वाली टिपण्णी उदाहरण है ।मोदी तो भूगोल से ले कर इतिहास तक नए सिरे से समझा रहे है ।पर मीडिया नतमस्तक है । कारपोरेट क्षेत्र से जमकर पैसा आ रहा है । खबरे भी काफी सकारात्मक बन रही है ।बातचीत भी करता है तो तालियाँ बजाने वालों का इंतजाम भी ।अब न तो किसी को मार्कंडेय काटजू याद आ रहे है और न ही प्रेस कौंसिल । सारा युद्ध फेसबुक पर लड़ा जा रहा है ।किसी ने मीडिया की अंधेरगर्दी को लेकर एक अर्जी भी प्रेस कौंसिल को देना उचित नहीं समझा ।ऐसे में मीडिया अगर भाजपा की बढ़त को लहर में बदलने की कवायद करे तो उसे रोकेगा भी कौन ।जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

1 comment:

  1. शानदार...सटीक विश्लेषण...साधुवाद !!

    ReplyDelete