Wednesday, April 23, 2014

बनारस में मोदी का चुनाव अब एकतरफा नहीं रहा

अंबरीश कुमार वाराणसी ।काशी के लहराबीर से आज देश को नया राजनैतिक सन्देश गया है । यहाँ से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी अबतक एकतरफ़ा चुनाव लड़ रहे थे । और उनका चुनाव तो मीडिया समेत सभी लड़ रहे है ।पर आज पहली बार लगा कि यह चुनाव एकतरफा नहीं होने जा रहा है ।आज दोपहर की तपतपाती गर्मी में लहराबीर से कचहरी तक उमड़ा जन सैलाब मोदी के लिए चुनौती भी है ।कड़ी धूप में अरविंद केजरीवाल सड़क पर थे और लोगों को बता रहे थे कि कल ' वह ' आसमान से आएगा और आसमान से ही काशी को देखेगा ।मोदी का कार्यक्रम भी कई जगह हेलीकाप्टर से जाने का बनाया गया है ।यह उस आरोप की पुष्टि भी करता है जिसमे भाजपा पर इस चुनाव में पांच हजार रुपए खर्च करने की बात कही गई है ।मोदी के लिए जहाज और हेलीकाप्टर का एक अलग बेडा भी है जो रोज उन्हें देश भर का भ्रमण कराकर रात तक घर पहुंचा देता है ।इस तरह के चुनाव में पांच सौ रुपए लेकर सड़क से कचहरी तक परचा दाखिल करने गए केजरीवाल ने एक चुनौती तो पेश कर ही दी है ।इसे बहुत हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए ।लहुराबीर से अंधरापुल पहुँचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया ।आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे ।कचहरी में विरोध हुआ जो स्वभाविक था ।भाजपा हर स्तर पर विरोध की तैयारी में है ।पर आज के जन सैलाब के बाद विरोध के सुर भी कमजोर हुए है । इस मौके पर केजरीवाल ने चुनाव में पैसे के सवाल को उठाया और कहा -कोई कह रहा था कि मोदी विज्ञापन में 5000 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।राहुल गांधी भी ढेर सारा धन खर्च कर रहे हैं। पर मैं एक फकीर हूं। मेरे पास पैसे नहीं हैं।मैं आपके पैसे से प्रचार करूंगा।आप फैसला करें कि आप क्या चाहते हैं।'केजरीवाल ने फिर वही तरीका अपनाया है जिसके सहारे शीला दीक्षित को हराया था यानी ' पैसा और भ्रष्टाचार ।' एक तरफ पैसे की लूट दूसरी तरफ गरीबी और महंगाई से परेशान जनता ।भाजपा जिस अंदाज में इस चुनाव में पैसा खर्च कर रही है वह किसी भी दल ने ढंग से मुद्दा नहीं बनाया है ।अरविंद केजरीवाल अब अडानी अंबानी और मोदी के संबंध आम जनता के बीच रख रहे है ।बनारस भाजपा का गढ़ रहा है और इसकी दुर्गति के लिए भाजपा ही ज्यादा जिम्मेदार है ।हिंदुत्व के नाम पर इस दुर्गति को ढका छिपाया जाता रहा है ।पर अब यह भी सवाल है ।मोदी को बनारस में एक ' हिंदू ' नेता की तरह ही देखा जा रहा है और संघ परिवार से सारे संगठन इस काम को बहुत ही सुनियोजित तरीके से कर रहे है ।पर इस हिंदुत्व पर विकास का मुलम्मा भी चढ़ा दिया गया है ।समझदार लोग जिन्हें हिंदुत्व से परेशानी हो वे विकास के एजंडा पर मोदी के साथ आएं। गुजरात हिंदुत्व के विकास का भी माडल है यह समझना चाहिए ।पर पूर्वांचल में विकास कोई मुद्दा होता तो बनारस से भाजपा बाहर हो चुकी होती और योगी बार बार गोरखपुर के संसद में प्रतिनिधि नहीं होते ।इसलिए मोदी के विकास के मुगालते में कोई नहीं है।भाजपा शुद्ध रूप से हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़ रही है और आगे का एजंडा भी वही होगा ।पूर्वांचल में योगी ने जिस हिंदुत्व की नर्सरी तैयार की है वह कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है ।रही सही कसर तोगड़िया ने पूरी कर इस विकास की अवधारणा को ढंग से बता दिया है । पर इस चुनौती का जवाब कांग्रेस ,सपा और बसपा को जिस गंभीरता से देनी चाहिए थी वह नहीं दी गई ।सभी ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए ।बनारस में लोगों का आरोप है कि कांग्रेस ने जिन अजय राय को उतारा है वे पिछली बार भाजपा के मुरली मनोहर जोशी के मददगार बने थे ।तब भी हिन्दू बनाम मुसलमान हुआ था ।इसलिए परम्परागत राजनैतिक दलों के मुकाबले अरविंद केजरीवाल भारी पड़ सकते है ।दिल्ली में शीला हारी थी अब मोदी की बारी है जैसा नारा चल रहा है । हालाँकि अभी तक यह सभी मान रहे थे कि मोदी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे ।आज से मुकाबले की बात शुरू हुई है ।यहाँ के एक कारोबारी केके अग्रवाल ने कहा -आज तो यह साफ़ ही हो गया कि मोदी को विरोध का भी सामना करना पड़ेगा । वैसे भी हिंदुत्व के नाम पर अगर सभी एकजुट नहीं हुए और जातीय समीकरण बिगड़ा तो मोदी के लिए चुनौती भी खड़ी हो सकती है । लोग सड़क पर उतरें है तो बूथ तक भी जाएंगे ।नौजवानों का एक बड़ा तबका अरविंद केजरीवाल के साथ था पर वह दिल्ली की घटनाओं से नाराज हुआ ।ऐसे लोगों को अगर वे साथ लेने में कामयाब हुए तो चुनाव रोचक होगा । गौरतलब है कि देश भर से बड़ी संख्या में सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता बनारस पहुँच चुके है और पहुँचने का सिलसिला जारी है ।ये भी स्वतंत्र तरीके से लोगों के बीच जा रहे है ।तमाम समूह अलग अलग तरह से मजहबी गोलबंदी और कारपोरेट घरानों की आगे की राजनीति को लेकर लोगों को आगाह भी करेंगे ।कुछ दिन और इन्तजार करना चाहिए ।जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment