Thursday, April 12, 2012

इमाम साहब तोप लेने आए थे ,छुरी लकर गए -आजम


लखनऊ , अप्रैल । जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल्ला बुखारी का आज यहाँ मुसलमानों ने उस समय विरोध किया जब वे समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने जा रहे थे । विरोध करने वाले हाथो में बैनर लिए हुए थे जिसपर लिखा था -यूपी के मुसलमानों का सौदा दसते बुखारी से नहीं । बुखारी मुलायम सिंह से मिले ,अपना दुःख दर्द सुनाया और बाद में बोले ,मुलायम सिंह ने सत्ता में मुसलमानों की वाजिब हिस्सेदारी का भरोसा दिया है । साथ ही विधान परिषद में एक और मुस्लिम भेजने का वादा किया है। हालाँकि इस सारी कवायद का कोई फायदा बुखारी को होता नजर नहीं आ रहा है उलटे यह छ्हवी जरुर बन रही है कि वे मुसलमानों के नाम पर सौदेबाजी कर परिवार वालों का भला करा रहे है । मुलायम से मुलाकात के बावजूद उनकी कोई भी मांग पूरी नहीं हो पाई । राज्यसभा सीट में उन्हें कोई हिस्सा नहीं मिला । दामाद उमर अली खान के लिए पहले ही टिकट का एलान किया जा चुका था फिलहाल बस उसी पर उन्हें संतोष करना है । विधान परिषद की एक सीट भविष्य में खाली होनी है उस सीट पर एक मुस्लिम उम्मीदवार दिया जाएगा पर उसका कार्यकाल वैसे भी आधा निपट चुका होगा । बाकि वे वादे है जो मुलायम पहले से ही कर रहे है ।
बुखारी की मुलायम से मुलाकात पर आजम खान ने कहा -वे तो कौम के नाम पर सौदेबाजी करने आए थे । इमाम साहब तोप लेने आए थे छुरी लेकर गए , इस मुलाकात का मकसद कोई मजहबी नहीं सियासी था वे सिर्फ दामाद का टिकट कंफर्म करने आए थे । अफ़सोस तो यह है कि वे दामाद के लिए जिस आठवी सीट के लिए राजी हुए है उसके लिए पार्टी की संख्या कम है । समाजवादी पार्टी अपने बलपर सिर्फ सात सीट जीत सकती है । आठवी सीट के लिए संख्या कम है । अफ़सोस यह है कि यह सीट हट हार भी सकते है ।

No comments:

Post a Comment