Monday, September 3, 2012

तीसरी ताकतों से आशंकित है कांग्रेस और भाजपा

अंबरीश कुमार लखनऊ, सितबंर।तीसरे विकल्प को लेकर सबसे ज्यादा आशंकित कांग्रेस और भाजपा है जो लगातार इन्हें ख़ारिज करने में एक दूसरे को पीछे छोड़ रही है । जबकि वामदल अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले ही यह साफ़ कर चुके है कि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना है और भाजपा को सत्ता में आने नही देना है ।जाहिर है ऎसी कोई भी पहल जो कांग्रेस और भाजपा को सत्ता में आने से रोके उस पर सवाल खड़ा कर उनकी साख ख़राब करने में दोनों राष्ट्रीय दल पीछे नहीं रहना चाहते ।वामपंथी समाजवादी धारा के लोगो का मानना है कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह भाजपा और कांग्रेस का घमंड टूटा है वह आने वाले दिनों का भी संकेत दे रहा है । इस बार केंद्र की राजनीति में भी राजनैतिक समीकरण बदलेंगे और सत्ता की चाभी तीसरी ताकतों के हाथ होगी । भाकपा नेता अशोक मिश्र ने कहा -वाम दलों का साफ रुख है कि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना है और भाजपा को सत्ता में आने नही देना है । पटना के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाकपा ने यह साफ़ निर्णय लिया तो तमिलनाडु सम्मलेन में माकपा का भी यही रुख था । अब साफ़ लग रहा है कि कांग्रेस के हाथ से सत्ता जा रही है तो भाजपा के हाथ आ भी नहीं रही ।ऐसे में जोड़तोड़ के सहारे सत्ता में आने का सपना देखने वाली पार्टियाँ किस तरह तीसरी ताकतों को बर्दाश्त कर सकती है ।यही वजह है कि वे तीसरे विकल्प के नाम से भड़क जाती है । दूसरी तरफ फॉरवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर ने कहा -ये दोनों दल यानी कांग्रेस और भाजपा इस देश में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है । जबकि वाम दलों के राज वाले केरल और बंगाल में हमारे किसी नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सकता । ये तो काजल की कोठरी में बैठे है । इनके हाथ सत्ता भी नहीं आनी ऐसे में वे किसी तीसरे विकल्प की बात पर इनका भडकना स्वभाविक है । इससे इनकी हताशा को भी समझा जा सकता है । गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साफ कर चुके है कि लोकसभा चुनाव में संख्या का राजनैतिक समीकरण बनेगा इसलिए पहले संख्या आ जाए फिर सब साफ़ हो जाएगा । पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेद्र चौधरी के मुताबिक देश तीसरे नंबर की पार्टी सपा होगी । साफ है समाजवादी पार्टी सत्ता की चाभी अपने हाथ में ही मानती है । चौधरी ने कहा -जिस तरह अब चुनावी घोषणाओं पर अमल शुरू हुआ है वह कुछ ही समय में महौल बदल देगा ।राजनैतिक टीकाकार सीएम शुक्ल ने कहा - जो माहौल दिख रहा है उसमे न कांग्रेस सत्ता में लौटती नजर आ रही है और न भाजपा बहुत ज्यादा बढ़ती । ऐसे में राजनैतिक समीकरण वाम ताकतों और क्षेत्रीय ताकतों के हाथ में ही जाता दिख रहा है ।

No comments:

Post a Comment