Monday, October 29, 2012

सुनीलम के नाम एकजुट हुए जन संगठन

अंबरीश कुमार लखनऊ, 28 अक्टूबर।देश के करीब बीस जन संगठन और किसान संगठन कांग्रेस और भाजपा के साथ कारपोरेट घरानों की मिलीभगत को लेकर मध्य प्रदेश में बड़ा अभियान छेड़ने जा रहे है ।इस अभियान के केंद्र में सुनीलम है जिन्हें इस गठजोड़ का विरोध करने की बड़ी सजा मिल चुकी है । इस अभियान में किसान मंच ,किसान संघर्ष समिति के साथ अखिल भारतीय किसान यूनियन के दोनों धड़े शामिल है तो एनएपीएम ,पीयूसीएल से लेकर इंसाफ तक । किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह के मुताबिक इस आन्दोलन के संचालन के लिए बनाई गई समिति में राजेंद्र सच्चर प्रशांत भूषण ,जया जेतली ,प्रेम सिंह ,किसान नेता युद्धवीर सिंह ,ऋषिपाल अम्बावत ,चितरंजन सिंह ,मंजू मोहन, मधुरेश आदि विभिन्न क्षेत्रो के प्रतिनिधि शामिल है । गाँधीवादी और समाजवादी संगठन भी सुनीलम के पक्ष में खड़े होने का एलान कर चुके है ।जिसमे उत्तर प्रदेश ,बिहार ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,दिल्ली के समाजवादी कार्यकर्त्ता शामिल है । इस अभियान से जुड़े किसान नेताओ और जन संगठनों का आरोप है कि किसानो की जमीन बचाने की लड़ाई में सुनीलम को फंसाया गया है ।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अडानी पेच पावर प्रोजेक्ट, पेच डाइवरशन प्रोजेक्ट, मैक्सो व एसकेएस प्रोजेक्ट के नाम पर 50 हजार हजारों किसानों की जमीन छीनी जा चुकी है और वहा जो आंदोलन चला उसका नेतृत्व सुनीलम ही कर रहे थे । पिछले दिनों इस मुद्दे को लेकर छिंदवाडा में मेधा पाटकर की बड़ी जन सभा भी हुई थी । उस जनसभा में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनीलम ने कहा था कि- बिजली परियोजनाओं को लेकर किसानो की जमीन छीनने के मामले में कांग्रेस और भाजपा साथसाथ है । यह कहा गया था कि पर्यावरण विभाग के बिना अनुमति के अडानी पॉवर प्रोजेक्ट व पेच परियोजना में माचागोरा बांध निर्माण कार्य को आगे बढ़ने देने के लिए सरकार जिम्मेदार है। यही वह मुद्दा था जिसे लेकर सुनीलम को फंसाने की साजिश रची गई । मानवाधिकार कार्यकर्त्ता चितरंजन सिंह के मुताबिक इस मामले में भाजपा ,कांग्रेस के साथ कारपोरेट घराने भी शामिल है जिसके खिलाफ अब बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी । इसमे जन संगठन तो शामिल है ही पर अभी तक कोई राजनैतिक दल खुल कर सामने नहीं आया । समाजवादी पार्टी ने इस मुड़े पर अफ़सोस तो जताया पर अभी तक मुलायम सिंह ने अपना रुख साफ़ नहीं किया जिससे दुविधा की स्थिति बनी हुई है पर आन्दोलन तो शुरू हो चुका है । इस बीच सर्व सेवा संघ के राम धीरज ने कहा है कि इस लड़ाई में वे न सिर्फ पूरी ताकत से जुड़ेंगे बल्कि अन्य जन संगठनों से भी जुड़ने की अपील करेंगे । जानकारी के मुताबिक जल्द ही एक बैठक में ब्योरेवार कार्यक्रम जरी किया जाएगा । इस बीच चितरंजन सिंह ने सुनीलम से जेल में मुलाकर कर कहा कि वे क़ानूनी लड़ाई जीतने के साथ ही नए सिरे से किसानो के हक़ में संघर्ष शुरू करेंगे । jansatta

No comments:

Post a Comment