Thursday, October 18, 2012

गोली चलाई पुलिस ने फंसे सुनीलम

एशिया न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल . (एशिया न्यूज़ नेटवर्क )किसान नेता सुनीलम को मुलताई में १९९८ में हुए किसान संघर्ष के सिलसिले में स्थानीय अदालत ने दोषी करार दिया दिया है जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया .आज उन्हें इस मामले में सजा सुनाई जाएगी .यह घटना उस समय हुई थी जब मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे और किसानो पर हुए गोलीकांड में 24 किसान मारे गए थे .गोलीकांड के जवाब में भी हिंसा हुई जिसमे दो पुलिस वालों की जान गई थी .ये किसान सुनीलम के नेतृत्व में मुलताई के परेड ग्राउंड में धरना दे रहे थे . किसान मंच ने अदालत के फैसलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे चुनौती देने का एलान किया है .किसान मंच के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा -जिस घटना में पुलिस की गोली से पच्चीस किसान मारे जाए और किसी पुलिस वाले को दोषी न माना जाए और एक किसान नेता समेत दो लोगो को फंसा दिया जाए यह इन्साफ तो नहीं है .इस मुद्दे को लेकर देश भर के किसान संगठन एकजुट होकर विरोध करेंगे. गौरतलब है कि सुनीलम छिंदवाडा में अडानी के पावर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे है जिसे कमलनाथ का संरक्षण मिला हुआ है .सुनीलम टीम अन्ना के सदस्य रहे है पर अन्ना से लेकर केजरीवाल तक का कोई बयान इस पर नहीं आया है .

No comments:

Post a Comment