Monday, January 28, 2013

चुनाव के लिए पार्टी को चाक चौबंद करने में जुटे मुलायम

अंबरीश कुमार लखनऊ , 28 जनवरी। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी पार्टी को पूरी तरह चाक चौबंद करने की कवायद में जुट गए । बीस साल की समाजवादी पार्टी इस समय सबसे ज्यादा राजनैतिक ताकत के साथ राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने की कवायद में जुटी है ।यह पिछले कुछ समय से साफ़ दिख रहा है । मुलायम सिंह ज्यादा से ज्यादा समय राज्य मुख्यालय पर दे तहे है जहाँ वे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार संवाद भी कर रहे है । फिलहाल वे एक तरफ जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं को पुरानी छवि से उबरने की नसीहत दे रहे है वही यह भी कह रहे है कि कार्यकर्त्ता जमीनी स्तर पर चुनावी वादों के पूरे होने की जानकारी पहुंचाएं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुलायम सिंह संगठन और सरकार पर नजर रखे हुए है और जो भी जानकारी उनतक पहुंचती है उसके आधार पर वे अपनी बात रखते है । उत्तर प्रदेश से लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें अगर समाजवादी पार्टी जीती तो केंद्र की भी बड़ी भूमिका उसी की होगी । पर इसके लिए पार्टी को मध्य वर्गीय लोगों का समर्थन भी चाहिए जो विधान सभा चुनाव में मिल चुका है पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते कई जगह मुसलिम समाज पर हुए हमलों से बीच में सरकार की छवि भी ख़राब हो चुकी है । वैसे भी समाजवादी पार्टी की परंपरागत छवि काफी अराजक रही है और पिछली सरकार को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा । हालाँकि इस बार मुलायम काफी सतर्क है और बार बार पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे है । आज फिर मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत और जन-जन तक समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाकर लोकसभा के सन् 2014 में होने वाले चुनावों में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया। उन्होने उन्हें हमेशा सत्य का साथ देने और अन्याय का विरोध करने की भी सीख दी। मुलायम सिंह ने यहाँ राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से कहा -आप सब अभी से क्षेत्र मी जाकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं क्योंकि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा - समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारा विश्वास लोकतांत्रिक समाजवाद में है। यहां “दबी मुठ्ठी, खुली जबान“ की नीति है यानी अनुशासन के साथ बोलने की आजादी है। पिछले पांच सालों में न तो कोई बसपा नेताओं से मिल सकता था, नहीं उसे पार्टी में भी अपनी बात रखने की आजादी थी। समाजवादी पार्टी में सबको आजादी है। लेकिन उन्होने चेताया कि जो लोग बिना अनुमति पोस्टरों में अपने साथ उनकी फोटो छाप रहे हैं, उन पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी। अवैध रूप से झण्डा, स्टीकर नहीं लगना चाहिए।मुलायम सिंह ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश की जीत पर बहुत से राष्ट्रीय नेताओं को जलन और आश्चर्य है, लेकिन इससे पार्टी का सम्मान बहुत बढ़ा है। अब केन्द्र में हमें अपनी पूरी ताकत से पहुंचना है। लक्ष्य सभी सीटें जीतने का होना चाहिए। उन्होने कहा केन्द्र में किसी एक दल कांग्रेस या भाजपा का बहुमत नहीं आएगा। बहुमत तीसरे मोर्चे का ही होगा। इसलिए हमें सावधान रहना है कि हमारे वोट में सेंधन लगने पाए। समाजवादी पार्टी को सभी जातियों और वर्गो ने वोट दिया तभी बहुमत की सरकार बनी। हमारे कार्यकर्ता घमंड न करें। जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। उन्होने याद दिलाया कि वंचित जातियों को पहचान और सम्मान समाजवादी पार्टी ने ही दिया है। मुलायम के इस सन्देश से उनकी राजनीति को भी समझा जा सकता है । दरअसल पार्टी को बेरोजगारी भत्ता से लेकर लैपटाप बाँटने के अलावा सुशासन और बुजली से लेकर उद्योग तक के मोर्चे पर भी ध्यान देना होगा । किस जिले में कब बिजली आएगी यह कई जगह लोगों को नई पता । इसी तरह बडी संख्या में पद खाली है जिन्हें भरना भत्ता देने से बड़ा काम है । पर्यटन जैसे क्षेत्र की कोई नीति सामने नहीं आई है । उर्जा के क्षेत्र में समयबद्ध कोई कार्यक्रम भी नहीं है । इन चुनौतियों के साथ भ्रष्टाचार भी है जिसे लेकर आज खुद मु लायम सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं में सक्रिय रूचि लें। यह देखें कि कोई पात्र व्यक्ति या लड़की बेकारी भत्ता अथवा कन्या विद्याधन से वंचित न रहे। भ्रष्टाचार पर निगाह रखें। समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

No comments:

Post a Comment