Sunday, February 3, 2013

कुंभ के बाजार में भटकता हाशिए का समाज

अंबरीश कुमार कुंभनगर (प्रयाग ) ३ फरवरी ।कुंभ में एक बड़ा बाजार भी विकसित हो चुका है जो पहले के कुंभ से काफी अलग भी है ।धर्म आस्था और पुण्य के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में इस हाशिए के समाज को भटकता हुआ देखा भी जा सकता है। यह इस बाजार का सबसे कमजोर खरीदार भी है ।पर साधू संत और सन्यासियों का एक तबका ऐसा भी है जो भव्य आश्रम के अत्याधुनिक काटेज में रहता है और गंगाजल की जगह मिनरल वाटर पीता और पिलाता भी है ।उनके देशी विदेशी श्रद्धालु भी आभिजात्य वर्गीय होते है और उन्हें सारी सुविधाएँ एक धार्मिक पॅकेज की तरह कुंभ में मिल जाती है । इनके चलते इलाहाबाद के सभी बड़े होटल बुक हो चुके है और दुगनी कीमत पर भी नहीं मिल पा रहे है तो टैक्सी अब कानपुर से मंगवानी पड़ रही है क्योकि दस फरवरी को मौनी अमावस्या का शाही स्नान होना है और उस दिन बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे। इसके बाद बसंत पंचमी का स्नान है । दूसरी तरफ सिर पर मोटरी रखे पचहत्तर साल की दरपानी देवी अरैल के कल्पवासियों के बने तंबू की तरफ जाते हुए मिली ।घर से जो दाल चावल नमक तेल लेकर आई थी वह खत्म हो चुका था इसलिए राशन कि दूकान से सामान लेकर आई थी । बस्ती से आई इस बुजुर्ग महिला से यह पूछने पर कि क्या कोई दिक्कत तो नहीं है वे बोली -बबुआ ,तंबू में अँधेरा बा क्योकि पांच सौ में बिजली मिलत बा पर एतना पैसा नइखे ।कल्पवासियों के लिए तो नेता लोगन को सोचना ही चाहिए । हालाँकि सामने संगम की तरफ अद्भुत रौशनी नजर आ रही थी । समूचा कुंभ नगर जगमगा रहा था पर जिस तरह गांवों में दक्षिण टोले का हाल होता है वही हाल इनका भी दिखता है ।कुंभ की प्राइम लोकेशन बड़े साधू संतों और सन्यासियों ने अपने रसूख के हिसाब से ले ली और करीब महीना भर यहां रहने वाले कल्पवासी दूर के सेक्टर में पहुंचा दिए गए । इन लोगो की आस्था भी देखने वाली है जो नल का पानी पीने की बजाए संगम का पानी पीते है भले वह कैसा भी हो । इनमे ज्यादातर लोग गरीब है और काफी सामान लेकर आते है । एक समय खाना खाते है और शाम को आलू ,मटर या चना चबैना से काम चला लेते है ।पुआल पर दरी गद्दा बिछाकर सोते है और ठंड ज्यादा लगी तो पुआल को कम्बल पर भी दाल कर ओढ़ लेते है । दूसरे श्रधालु ऐसे भी मिले जो कुंभ में दो तीन दिन के लिए आते है और यही चूल्हा लकड़ी खरीद कर रेत पर खाना बनाता है और किसी न किसी आश्रम के पांडाल में रात गुजर देगा या रेत पर भी सो जाएगा । यह यहां के फुटकर बाजार का बड़ा खरीदार भी है । खास बात यह है कि इनका सामन बेचने वाले भी गरीब लोग है जो चूल्हा ,चकला ,बेलन चिमटा से लेकर सब्जी तक बेचते नजर आ जाएंगे। जगह जगह आसपास के गांव की महिलाएं बिंदी ,सिन्दूर कंघी शीशा आदि बेचती नजर आ जाएंगी ।यहां का बाजार आस्था से जुड़ा है इसलिए रुद्राक्ष ,स्फटिक से लेकर तुलसी की माला और धार्मिक साहित्य भी यहां जमकर बिक रहा है । लेकिन साधू संत और न्यासियों का एक वर्ग काफी अलग भी है जो अलग ढंग से रहता है और उसके यहां आने वाले श्रद्धालु भी अलग किस्म के होते है ।ऐसे एक सन्यासी ने कुंभ में जगह ली धार्मिक काम के नाम पर उसके यहां रिसार्ट जैसी सुविधाए है और उसका भुगतान भी ठीक ठाक होता है । बहुत से बड़े साधू संतो का अपना मीडिया केंद्र भी है तो जन संपर्क अधिकारी भी ।इनका प्रसाद भी अच्छी पैकेजिंग के साथ दिया जाता है । एक स्वामी के आश्रम में अमेरिकी फल और मेवा से स्वागत हुआ तो दूसरे के यहां कैलिफोर्निया से आई रोस्टेड काफी पीने को मिली । पर इस सबके साथ कुछ स्वामी पर्यावरण के क्षेत्र से लेकर योग और क्रिया योग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है ।चिदानंद मुनि के आश्रम में करीब चालीस देशों से श्रद्धालु आए हुए है ।उनका खानपान भी अलग होता है । उनके आश्रम के सामने ही एक मशीन लगाईं गई है जिसमे दो रुपए का सिक्का डालने पर एक लीटर शुद्ध गंगा जल मिलता है हालाकिं ।इसी तरह स्वामी सत्यम के यहां क्रियायोग को जानने समझने के लिए जो कक्षाएं चल रही है उसमे भी विदेशी पुरुष और महिलाएं हिस्सा लेती है । स्वामी सत्यम ने कहा -हमारे यहाँ करीब ढाई सौ विदेशी श्रद्धालु आए हुए है पर वे सभी आश्रम में ही रुकते है और वही खाना खाते है जो हम लोग खाते है ।हमारे यहाँ दूध या दूध से बनी किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं होता क्योकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है ।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब कुंभ में गए तो इनके आश्रम गए थे । इसी तरह कुछ सन्यासियों के आश्रम में उनकी सम्पन्नता और भव्यता भी दिखती है खासकर कई अखाड़ों के आश्रम में । इनमे बहुत से आश्रमों में विदेशी श्रद्धालु दिख रहे है । इनमे से कुछ के विदेशों में न सिर्फ भक्त है बल्कि आश्रम भी है और इनके लगातार विदेश दौरे भी होते रहते है।एक सन्यासी ने कहा -अब तो आस्था के इस क्षेत्र में भी ठेकेदारी शुरू हो गई है किसी को नदी की सफाई का ठेका मिल जाता है तो किसी को जागरूक करने का ।यह पहले नहीं होता था । फोटो -चिदानन्द मुनि के आश्रम में दो रुपये में एक बोतल शुद्ध गंगाजल देने वाली हाइटेक मशीन

No comments:

Post a Comment