Monday, March 18, 2013

कांग्रेस के गले की हड्डी न बन जाएं बेनी बाबू

अंबरीश कुमार लखनऊ: मार्च । खांटी समाजवादी का बडबोलापन कांग्रेस के गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है । विधान सभा चुनाव में बेनी बाबू ने इसी तरह की टिपण्णी की और कांग्रेस को लगा कि बेनी के चलते अवध क्षेत्र में कुर्मी एकजुट हो जाएंगे और पार्टी को बहुत फायदा होगा क्योकि टिकट में भी उनकी चली थी । पर नतीजा आया तो कांग्रेस साफ़ थी और बेनी बाबू अपने पुत्र की जमानत तक नहीं बचा पाए थे । अब बेनी ने मुसलमानों को लेकर मुलायम के खिलाफ जो टिपण्णी की है उसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है । मुसलमानों के खिलाफ यही सबसे बड़ा हमला होता है कि वे आतंकवादियों का साथ देते है । आजमगढ़ के संजरपुर को तो आतंकवादियों की नर्सरी तक कहा जा चुका है । इसके बाद आजमगढ़ में कांग्रेस ने नेताओं ने विधान सभा चुनाव में जिस तरह के बयान दिए उससे मुसलमान आहत हुए और कांग्रेस को पूर्वांचल में इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा । अब जब पूर्वांचल में अल्पसंख्यक समुदाय आशंकित है तब बेनी की यह टिपण्णी हिंदू कट्टरपंथी ताकतों को ताकत देने वाली साबित हो रही है । बेनी के पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि सिर्फ देवबंदी मुसलमान उनकी टिपण्णी से नाराज है और बरेलवी और शिया समुदाय खुश । क्योकि अखिलेश सरकार में इन दोनों की हिस्सेदारी बहुत कम है । पर यह तर्क अल्पसंख्यक समुदाय के गले के नीचे नहीं उतर प़ा रहा । मुसलमानों को आतंकवादियों का शुभचिंतक बताने का प्रचार राष्ट्रीय फलक पर हो रहा है और मुलायम सिंह के बहाने अगर बेनी ने भी वही काम किया है तो उसकी राजनीति को भी समझना होगा । अवध क्षेत्र में मुस्लिम राजनीति पर नजर रखने वाले रिजवान ने कहा -बेनी गोंडा से चुनाव लड़ेंगे और वह मुसलमानों का बरेलवी समुदाय है जिनका देवबंदियों से छतीस का आंकड़ा है इसलिए वे इस टिपण्णी से बेनी के साथ आ गए है । पर यह तर्क समूचे प्रदेश और देश की राजनीति के लिहाज से अलग नजर आ रहा है । आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के सामने मुस्लिम नौजवानों ने बेनी का पुतला फूंका तो उसमे सभी शामिल थे । कांग्रेस के एक कार्यकर्त्ता परवेज ने कहा -जब राहुल गाँधी मुसलमानों को कांग्रेस के पक्ष में लेन का प्रयास कर रहे हो और प्रदेश में आतंकवाद के नाम गिरफ्तार निर्दोष नौजवानों को रिहा करने की मांग हो रही हो ऐसे में बेनी की यह टिपण्णी मुसलमानों को आहत करने वाली है और वे तो मुलायम सिंह को और मजबूत कर रहे है । ऐसी ही टिपण्णी से बेनी विधान सभा चुनाव में पार्टी का भठ्ठा बैठा चुके है । इस बीच समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि कांग्रेस का एक केन्द्रीय मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव पर बेहूदा आरोप लगाता है कि आतंकवादियों से उनके रिश्ते हैं। कांग्रेस हाईकमान ने झूठे और अनर्गल बयानबाजी करनेवाले मंत्री से अभी तक इस्तीफा नहीं लिया गया है। यह एक गम्भीर मसला है जिस पर कांग्रेस नेतृत्व की तीन दिनों से चुप्पी जताती है कि मुस्लिमों को वह आतंकवादी ही मानती है। कांग्रेस के इस राजनीतिक मर्यादा से गिरे चरित्र से धर्मनिरपेक्षता कमजोर पड़ती है। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का काम राजनीति को प्रदूषित करना और खासकर मुस्लिमो को गुमराह करना रह गया है। आजादी के बाद कांग्रेस ने मुस्लिमो को विभाजन का दोषी ठहराकर और उनका भयादोहन कर वोट हासिल किए। जब मुस्लिमों के सामने सच्चाई आई तो वे कांग्रेस से छिटककर दूर हो गए। कांग्रेस ने तब उनकी बाबरी मस्जिद के ध्वंस में मदद की, मंदिर का शिलान्यास कराया। अब जब कांग्रेस का सत्ता जाने की बेचैनी है तो फिर मुस्लिमो के लिए उसके नेता घड़ियाली आंसू बहाने लगे हैं।जनसत्ता फोटो -विधान सभा के सामने बेनी का पुतला फूंकते मुस्लिम नौजवान

No comments:

Post a Comment