Tuesday, March 18, 2014

नरेंद्र मोदी को हरा कर दिखायेगे: डा.रामगोपाल

नरेंद्र मोदी को हरा कर दिखायेगे: डा.रामगोपाल दिनेश शाक्य भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सजग हो चुकी है इसी कारण समाजवादी पार्टी ने अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव को पहली बार पूर्वाचंल की आजमगढ से उतारने का फैसला कर लिया इसके बावजूद मुलायम मैनपुरी से भी चुनाव लडेगे। सपा की यह सब कवायत नरेंद्र मोदी के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म करने की मंशा के तहत किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी मे चाणक्य की भूमिका अदा कर रहे डा.रामगोपाल यादव नरेंद्र मोदी की रणनीति पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए है। नरेंद्र मोदी को रोकने की कवायत किस ढंग से कर रहे रामगोपाल उनसे कई मुददो पर बात की जनादेश सबांददाता दिनेश शाक्य ने। पेश है डा.रामगोपाल यादव के बातचीत के खास अंश। 00 सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी के साथ साथ पूर्वाचंल के आजमगढ से लडाने का फैसला लेने के पीछे आखिर क्या मंशा है ? 0 देखिये पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलो के कार्यकर्त्ता और नेता यह चाहते थे कि मुलायम सिंह यादव आजमगढ से भी चुनाव लडे और पार्टी के कार्यकर्त्ताओ की इच्छा का सम्मान करते हुए समाजवादी पार्टी ने आज यह निर्णय लिया है कि वो मैनपुरी के साथ साथ आजमगढ से भी चुनाव लडेगे। आजमगढ से चुनाव लडने से हम पूर्वाचंल की लगभग सारी सीटे जीतेगे चाहे वो आजमगढ हो,चाहे लालगंज हो,चाहे गाजीपुर हो,चाहे बलिया हो,सलेमपुर हो,देवरिया हो,बस्ती हो,सिदार्थनगर हो,चाहे जौनपुर हो,चाहे महाराजगंज हो,इन सारी सीटो पर समाजवादी पार्टी चुनाव जीतेगी और मोदी को बनारस मे हरा देगे जो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है आज देख लीजिऐगा मुलायम सिंह के आजमगढ से उम्मीदवार घोषित होते ही मोदी बनारस के साथ साथ गुजरात से भी चुनाव लडने के लिए तैयार हो गये है ऐसी खबरे मिलने लगी है मोदी दो जगह से चुनाव लडने का कदम इसलिए उठा रहे है कि कही ऐसा ना हो कि बनारस से चुनाव हार जाये। दो दिन मे यह साफ हो जायेगा कि मोदी कहा कहा से चुनाव लडेगे क्यो कि जो दांव यह लोग चल रहे थे कि मोदी को बनारस से लडाने से लहर पूर्वाचंल और बिहार तक चली जायेगी हकीकत मे मुलायम सिंह यादव के आजमगढ से लडने से लहर पूरे पूर्वाचंल मे जरूर चली जायेगी। 00 आजमगढ से मुलायम सिंह यादव के लडने से समाजवादी पार्टी को क्या फायदा मिलेगा ? 0 समाजवादी पार्टी पूरे पूर्वाचंल मे स्वीप करेगी भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नही मिलेगी ढूढने से भी। 00 रैलियो और विकास के मामले मे समाजवादी पार्टी पहले ही मोदी को पछाड चुकी है ऐसे मे उनको डर इस बात का लग रहा है कि वो बनारस से हार जायेगे इसलिए गुजरात से भी लडने का मन बना रहे है ? 0 देखिये,पहले मुरली मनोहर जोशी का कद बहुत बडा है वो केवल बनारस मे 17000 वोटो से ही जीते थे तो कोई आसन सीट तो है नही कि जाये और चुनाव जीत करके चले आये कोई वेस वोट भी नही है इसलिए उन्हे सुरिक्षत सीट तो ढूढनी ही होगी और हम लोग कोशिश यह करेगे कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से पराजित होकर जाये कि उत्तर प्रदेश मे जो हमला करने की इनकी कोशिश है आधी तो उनकी उसी दिन फेल हो गई कि जब उनको कही उम्मीदवार नही मिले आप देख रहे आसपास जो भाजपा का उम्मीदवार हो कोई बीएसपी आया है तो कोई और किसी दल से,कोई किसी पार्टी से नही आया है। सब ऐसे ही है करीब करीब 50 प्रत्याशी। जो प्रत्याशी घोषित किये गये है उनके क्षेत्रो मे विरोध इस कदर शुरू हो गया है कि काले झंडे दिखाये जाने लगे है। पार्टी दफतरो मे मारपीट शुरू हो गई है । देवरिया से गाजियाबाद तक बस्ती से लेकर गाजियाबाद तक हंगामा ही मचा हुआ भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने मे,यह चल रहा है मीडिया की ही बदौलत भाजपा चुनाव प्रचार मे दिख रही है वर्ना कही भी नजर नही आती भाजपा। 00भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से वैसे तो समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपना प्रत्याशी उतार रखा है फिर भी किसी साझा उम्मीदवार के उतारने की मंशा है ऐसी खबरे कही जा रही है ? 0 नही,समाजवादी पार्टी के वहा से उम्मीदवार है कैलाश चौरसिया,जो उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री है और समाजवादी पार्टी स्वंय अपने बल पर अपने उम्मीदवार के जरिये ही नरेंद्र मोदी को हराने की स्थिति मे है इसलिए किसी साझा उम्मीदवार को उतारने का सवाल ही पैदा नही होता है अगर कोई दल हमारे उम्मीदवार का समर्थन करता है तो समाजवादी पार्टी इस पर विचार करेगी।

1 comment:

  1. कोई गुंडई है क्या ? लोकतंत्र है मोदी को जनता जिताएगी.

    ReplyDelete