Tuesday, March 18, 2014

लोकसभा चुनाव में जन आंदोलन के साथियों का समर्थन

लोकसभा चुनाव में जन आंदोलन के साथियों का समर्थन प्रिय साथी , आगामी लोकसभा चुनाव में जन आंदोलन से जुड़े बहुत से साथी चुनाव लड़ रहे है।इन साथियों को कैसे मदद की जाए इसे लेकर विभिन्न स्तर पर देश भर में जन आन्दोलन के साथी मंथन कर रहे है ।लखनऊ में इस सिलसिले में दो मार्च को हुई बैठक में किसान संघर्ष समिति ,जल बिरादरी और हरित स्वराज की बैठक में राजेंद्र सिंह ,डा सुनीलम ,विजयप्रताप ,अंबरीश कुमार और अन्य साथी शामिल हुए थे । जिसमे दो मुद्दों विस्तार से चर्चा हुई। पानी और किसानी के सवाल पर एक मार्च को जल बिरादरी और तीन मार्च को किसान एजंडा को होने वाली बैठक के बाद यह तय हुआ कि इस सिलसिले में साझा अभियान चलाया जाय। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में इन सवालों के अलावा जन आंदोलन के साथियों के लिए चुनाव प्रचार में मदद करने के वास्ते एक अभियान चलाया जाए। इस अभियान टीम में आप भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे यह हमारा भरोसा है ।अब तक जिन साथियों से इस बारे में सहमति मिली है उनमे पीवी राजगोपाल ,शिव गोपाल मिश्र,डा सुनीलम ,राजेंद्र सिंह ,विजयप्रताप ,प्रफुल्ल सामंत राय ,चितरंजन सिंह ,प्रतिभा शिंदे ,चुक्की नंजु स्वामी ,माधुरी ,अनिल हेगड़े और अंबरीश कुमार शामिल है ।जबकि कई साथियों चर्चा हो रही है ।इस सूची में और किन साथियों का नाम जोड़ा जा सकता है यह सुझाव भी दें ।फिलहाल कुछ साथियों का चुनाव प्रचार कार्यक्रम मिला है। राजेंद्र सिंह मुंबई में मेधा पाटकर और मेरठ में मेजर हिमांशु के प्रचार अभियान में जा रहे है ।सोशलिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रताप और समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी २५ , २६ और २७ मार्च को योगेंद्र यादव के प्रचार अभियान में होंगे। इसके बाद किशनगंज में अलीमुद्दीन अंसारी के प्रचार में जाएंगे । डा सुनीलम मुंबई में मेधा पाटकर के प्रचार के दूसरे चरण में अठारह मार्च को मुंबई पहुंच चुके है जहां से वे २० को खंडवा ,२१ को बड़वानी ,२२ को इंदौर और फिर २३ को पंजाब के हुसैनीवाला में होने वाले कार्यक्रम में शरीक होंगे। इससे पहले सुनीलम मुंबई ,औरंगाबाद ,शोलापुर ,मांडा का दौरा कर चुके है। इसके अलावा वाराणसी में भी समाजवादी साथी जुटने जा रहे है जिनका कार्यक्रम तय होते ही जानकारी दी जाएगी। बारे में आपका सुझाव भी अपेक्षित है।इस बीच छतीसगढ़ से रजनीश अवस्थी ने एक अप्रैल से तीन अप्रैल के बीच बस्तर और बिलासपुर में आंदोलन के साथियों के लिए प्रचार अभियान में आने की अपील की है। उन्होंने मेधा पाटकर ,राजेंद्र सिंह ,डा सुनीलम और विजयप्रताप समेत अन्य साथियों से रायपुर बस्तर और बिलासपुर पहुँचने का अनुरोध किया है। बस्तर से सोनी सोरी चुनाव लड़ रही है। फिलहाल जन आंदोलनों के जो साथी चुनाव मैदान में है उनमे मेधा पाटकर ,संजीव साने, सुभाष लोमटे, सुभाष वारे ,ललित बाबर ,प्रोफ़ेसर आनद कुमार ,योगेन्द्र यादव ,आलोक अग्रवाल ,अनिल त्रिवेदी ,लिंगराज ,मेजर हिमांशु ,सोनी शोरी ,प्रतिभा शिंदे आदि का नाम सामने आ चूका है ।यह सूची अभी और बढ़ेगी । जन आन्दोलनों के दोस्तों का विचार है कि इन सभी उम्मीदवारों का समर्थन अभियान चला कर किया जाना चाहिए और देश के प्रमुख समाज सेवी इनको जिताने की अपील करें यह प्रयास किया जाना चाहिए ।आगे जिन भी साथियों का चुनाव कार्यक्रम तय हो जायेगा उसकी सूचना सभी को दी जाएगी। , लोकसभा चुनाव के लिए जन आन्दोलन की अभियान समिति से डा सुनीलम /अंबरीश कुमार

No comments:

Post a Comment